नीरज शर्मा घरघोड़ा रिपोर्टर
राज्यपाल महोदया सुश्री अनसूइया उइके जी के हाथों , घरघोड़ा नगर की बेटी प्रज्ञा पाण्डेय को 2019 में बी टेक (EEE) में ओ पी ज़िन्दल यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए 5 जुलाई 21 को , वर्चुअल दीक्षांत समारोह में "गोल्ड मैडल" प्रदान कर सम्मानित किया गया,इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल महोदया, श्री नवीन ज़िन्दल चेयरमेन,चांसलर श्री प्रवीण पूरण शर्मा ,प्रो बेरी विन VC सोहर यूनिवर्सिटी ओमान,प्रो रजत कुमार डायरेक्टर IIT भुवनेश्वर ,प्रो शिव वरण शुक्ला चेयरमैन CGPURC ,श्री आर डी पाटीदार उप कुलपति ओ पी ज़िन्दल यूनिवर्सिटी एवम यूनिवर्सिटी के शिक्षा विद एवम अतिथियों की उपस्थिति में प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, प्रज्ञा पांडेय प्रारम्भ से मेधावी छात्रा है,5वी,8वी,10वी एवम 12वी में भी बहुत अच्छे अंक लाई थी,12वी के बाद वेलूर इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन हो गया परन्तु ,ओ पी ज़िन्दल यूनिवर्सिटी में ही अध्ययन करने का निर्णय ली,इनकी बड़ी बहन श्रुति पाण्डेय एन आई टी अगरतला त्रिपुरा से एम टेक की ओर महामहिम उप राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मैडल से सम्मानित हो चुकी है, इनकी माता शिव कुमारी पाण्डेय, पिता संतोष कुमार पाण्डेय , दोनों शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं, प्रज्ञा के दादा जी डॉ राम जन्म पाण्डेय प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे,घरघोड़ा नगर में गोल्ड मैडल मिलने से खुसी का वातावरण है,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.