लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
एंटीलैंड माइंस उड़ाने और कई बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड़ नक्सली टाइगर हूँगा हुआ गिरफ्तार
एसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व मे सुकमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत 21 वर्षो से सक्रिय हार्डकोर,01 लाख ईनामी मिलिषिया कंपनी कमांडर नक्सली आरोपी गिरफ्तार,
01 नग भरमार व अन्य नक्सली सामग्री बरामद.
सुकमा:जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), योज्ञान सिंह, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन सुकमा रेंज), राजीव कुमार ठाकुर, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन कोंटा रेंज) एवं सुनील षर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा (छ.ग.) के मार्गदर्षन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् 25 जुलाई को थाना किस्टाराम से पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरईगुड़ा के नेतृत्व मे जिलाबल, डीआरजी कमांडर सउनि. मड़कम मुदराज के हमराह डीआरजी एवं सीआरपीएफ डीसी. इमानुल बास्की, एसी. लोकेष शुक्ल, एसी. निषांत यादव, एसी, परक राजवंषी के हमराह 212 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुये कि अभियान के दौरान घेराबंधी कर हार्डकोर नक्सलीटाईगर हूँगा उर्फ किशोर पिता स्व. कट्टम रामा उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालोड़ी थाना किस्टाराम जिला सुकमा को गिरफ्तार किया है। जिसे 26.जुलाई को विधिवत् गिरफ्तार कर विषेष न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार नक्सली टाईगर हुंगा के विरूद्ध थाना किस्टाराम कुल 15 अपराध दर्ज हैं, जिनमे 07 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा गिरफ्तार हेतु वारंट जारी किया गया है, 08 प्रकरण विधि विरूद्ध क्रिया-कलाप निवारण संषोधन अधिनियम-1967 के तहत दर्ज है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.