सिवनी- कोहमारा- बालाघाट मार्ग के 4 लेन निर्माण की स्वीकृति का किया पुनः आग्रह
बालाघाट : लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डां ढालसिंह बिसेन ने संसद सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंटकर भंडारा- तुमसर- खैरलांजी - वारासिवनी- बालाघाट मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने पर समस्त लोकसभा क्षेत्र की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी काआभार व्यक्त किया। साथ ही सांसद डां बिसेन ने सिवनी - बालाघाट मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने पूर्व में किए गए पत्राचार के परिपेक्ष में सिवनी- कोहमारा- बालाघाट मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर 4- लेन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पुनः आग्रह किया। ताकि क्षेत्र वासियों को महानगरों और विभिन्न स्थानों में आवागमन करने में सुविधा हो सके। जिस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मार्ग को भारत माला फेेज-2 में स्वीकृत करने तत्काल अपनी सहमति प्रदान की। तत्संबंध में उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पहल से अब पूरी उम्मीद जग गई है कि इस मार्गों की भी जल्द ही मंजूरी मिल जाएंगी। जो जिले के नव विकास की गाथा गढ़ेगी। चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सांसद बिसेन को यह जानकारी भी दी गई कि भंडारा- तुमसर- बालाघाट मार्ग की स्वीकृति पश्चात अब वारासिवनी- बालाघाट मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एनएचएआई एक नया फ्लाई ओवर का निर्माण भी करेगा । जिससे आमजन को सुलभ आवाजाही में बड़ी राहत होगी। वहीं सांसद बिसेन ने जिले के विकास मुद्दों पर सारगर्भित बातें रखीं। सिलसिले में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करवाएं जाने का अनुरोध किया। इस जनहितैषी प्रयासों के लिए क्षेत्रीय जनों ने हर्ष जाहिर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद डां ढालसिंह बिसेन की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.