देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 05 जुलाई 2021-जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए जिले के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग इच्छुक आवेदकों से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा के कार्यापालन अधिकारी ने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के आवेदकों को अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण लोन प्रदान किया जाएगा। जिसमे बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, सेलून/व्यूटी पार्लर, चाय कैटिंग, नाष्ता केन्द्र, घड़ी साज, विद्युत यंत्र सुधारक, साइकल मरम्मत, स्कूटर मोपेड टू व्हीलर रिपेरिंग, पषु पालन एवं मुर्गी पालन, फूटकर विके्रता, मसाला उद्योग, मोमबत्ती निर्माण, स्टेषनरी, सिलाई कढ़ाई बुनाई, मसरूम उत्पादन, ईट खपरा निर्माण, इलेक्ट्रिक मोटर पंप मरम्मत व्यवसाय, रेडियो टी.बी. टेप रिपेरिंग व्यवसाय, फर्नीचर ब्यवसाय, दोना पत्तल निर्माण आदि व्यवसाय के लिए लोन प्रदाय किया जाएगा। जिसके लिए पात्रता एवं शर्तें निम्न विवरण अनुसार हैंः-आवेदक/आवेदिका अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक/आवेदिका जिले का निवासी हो। आवेदक/आवेदिका को वार्षिक आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में 40,500/-एवं शहरी क्षेत्र मे 51,500/- से कम का प्रस्तुत करना होगा। आवेदक/आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो। आवेदक/आवेदिका ने किसी भी बैंक अथवा संस्था से पूर्व में कर्ज न लिया हो शपथ पत्र देना होगा। आवेदक को राशन कार्ड/आधारकार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा में सायं 5.30 तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कलेक्टोरेट के कमरा नं. 82 में कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी जिला बेमेतरा से सम्पर्क कर सकते हैं।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.