सालों से उड़ीसा से गांजे की तस्करी का सिलसिला चल रहा है पर थमने का नाम नहीं
|
गांजा तस्करी के लिए तस्कर अब नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं इसके लिए फलों के ट्रक के साथ-साथ सब्जी और लग्जरी गाड़ी तक का इस्तेमाल किया जा रहा है पुलिस ने ट्रक और कार चालक को तो पकड़ा है लेकिन कभी मालिक तक नहीं पहुंच सकी पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी में 200 किलो गांजा पकड़ा है आरोपी का छोड़कर मौके से भाग निकले इसके 6 माह बाद भी पुलिस अब तक गाड़ी मालिक का पता नहीं लगा सकी है|
छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जंगल का रास्ता गांजा तस्करी का पसंदीदा रास्ता साबित हो रहा है ओडिशा से मध्य प्रदेश के बीच गांधी की सप्लाई जारी है| यह कोल माइंस एरिया कोतमा बिजुरी राज नगर चिरमिरी राजेंद्र ग्राम जैसे क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है अगर गौर करें तो 10 माह में करीब 700 किलो गांजा पकड़ाया जा चुका है आंकड़ों पर जाएं तो करीब करीब 7 किलो से अधिक गांजा पकड़ा जा चुका है जिसमें लगभग आधा सैकड़ा लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है पर कई लगी लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है जिनके मालिकों का कोई अता पता नहीं| क्या वाकई में पुलिस उन गाड़ियों के मालिको तक नहीं पहुंच सकी है या फिर उनके मालिकों को पुलिस कार्यवाही से बचाया जा रहा है.....!
बिलासपुर से सुधीर तिवारी*****


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.