सूरजपुर - 06/07/2021,पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर जुआ खेलते 3 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा, फड़ से 12020/- रूपये जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। सोमवार की रात्रि में *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता* को सूचना मिली कि केशवनगर में एक घर के बाहर बरामदा में बिजली बल्ब के प्रकाश में कुछ लोग रूपये-पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम तैयार कर भेजा गया। सोमवार को रात्रि में निरीक्षक बसंत खलखो के नेतृत्व में पुलिस टीम केशवनगर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ रेड़ की कार्यवाही किया। इसमें आरोपी नंदलाल जायसवाल पिता शोभनाथ उम्र 58 वर्ष निवासी केशवनगर, मलेश्वर पाण्डेय पिता बाल नारायण पाण्डेय उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सलका, थाना सूरजपुर, हेमन्त कुमार पिता स्व. रामधन उम्र 52 वर्ष निवासी विश्रामपुर को जुआ खेलते पकड़ा गया।
आरोपियों के पास व जुआ फड़ से 12020/- रूपये नगदी, 52 पत्ती लाश, 3 नग मोबाईल और 3 नग मोटर सायकल कुल कीमती 164000/- रूपये का जप्त किया। जुआरियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 114/21 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
अवैध कार्यो की दें सूचना, होगी सख्त कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता* ने लोगों से अपील किया है कि अवैध जुआ, शराब, नशे के धंधे में लिप्त लोगों की सूचना दें ताकि उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा है कि अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सूचना मिलने पर इन सामाजिक बुराईयों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.