मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा -- कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर चांपा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन डॉ एस सी मुखर्जी निदेशक विस्तार सेवाएं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर एससी मुखर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कृषि के कार्य को बढ़ावा देने हेतु समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रगतिशील कृषकों के बीच विचारों का आदान प्रदान किया जाना है कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विगत वर्षों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जानी है एवं आने वाले वर्ष हेतु कृषि कार्यों की रूपरेखा तैयार की जानी है। डॉक्टर एस सी मुखर्जी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख राजीव दीक्षित ने केंद्र के विगत वर्षों की गतिविधियों का एवं आने वाले समय में केंद्र के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का जो प्रस्तुतीकरण किया उसमें जिले में कृषि कार्यों को बढ़ावा देने हेतु जो कार्य किए जा रहे हैं जैसे हल्दी की खेती में लगने वाले बीज की मात्रा कैसे कम की जाए, धान की उत्पन्न खुर्रा बोनी के फायदे, धान में लगने वाले तना छेदक पेनिकल माइट एवं भूरा महोका समन्वित कीट प्रबंधन कृषि अभियांत्रिक का प्रयोग कर पराली प्रबंधन जैविक खेती में उपयोग में लाए जाने वाले वेस्ट डी कंपोजर अग्नियास्त्र ब्रह्मास्त्र की बनाने की विधियां का जो प्रस्तुतीकरण किया गया वह निश्चित तौर पर सराहनीय कार्य है जो कृषकों को लाभान्वित करेगा कार्यक्रम को डॉक्टर बनाफर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जांजगीर चांपा एवं डॉक्टर देवशंकर राम ने भी संबोधित किया। प्रस्तुतीकरण पश्चात विभिन्न विभाग से आए कृषि अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि गण तथा जिले के प्रगतिशील कृषको से भी केंद्र की गतिविधियों में कृषि कार्य से संबंधित उनके अनुभवों को सुन उसे केंद्र की गतिविधियों में समाहित करने की बात की गई कार्यक्रम में कृषि विभाग के , गांगे बीज निगम के मनमोहन पांडे , मत्स्य विभाग से शंकर कुमार , रेशम विभाग से मधुप चंद , एवं पशुपालन विभाग से डॉ ओगरे जी व जिले के प्रगतिशील कृषक श्यामलाल राठौर , दुष्यंत सिंह ,राम प्रकाश केसरवानी , शिवनाथ लहरें अभिषेक मिश्रा, राकेश जयसवाल, वासु राज, चंदन ताम्रकर एवं श्रीमती समुंद्री लहरें व अन्य कृषक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन चंद्र शेखर खरे ने एवं आभार प्रदर्शन शशिकांत सूर्यवंशी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत मोदी, महेश्वरी उपासक, संतराम साहू प्रतिक साहू व दीप्ति पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.