अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - मुखबीर से जानकारी मिलने पर बाराद्वार पुलिस ने आरोपी के घर छापा मारकर उसके कब्जे से दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बाराद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने अरविन्द तिवारी को बताया कि जांजगीर चांपा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर महोदया के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिलने पर निरीक्षक लखेश केंवट थाना प्रभारी बाराद्वार के निर्देश पर प्रधान आरक्षक परमानंद घृतलहरे , आरक्षक दामोदर जायसवाल , आरक्षक संजीव राठौर , एलेक्स मिंज थाना बाराद्वार द्वारा आरोपी मनोज कुमार यादव (उम्र 32 वर्ष) पिता स्वर्गीय भगतराम यादव ग्राम रायपुरा थाना बाराद्वार के घर छापा मारकर उसके कब्जे से दस लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनोज कुमार यादव के विरुद्ध विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक लखेश केंवट के निर्देश पर प्रधान आरक्षक परमानंद घृतलहरे , दामोदर जायसवाल , संजीव कुमार राठौर एवं एलेक्स मिंज सरनेम थाना बाराद्वार का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.