Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, July 29, 2021

अरमरीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से टपक रहा बारिश का पानी , वैक्सीनेशन सेंटर मे अव्यवस्था , टीका लगाने आ रहे हितग्राहीयो को हो रही परेशानी जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान

 अरमरीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के छत से टपक रहा बारिश का पानी , वैक्सीनेशन सेंटर मे अव्यवस्था , टीका लगाने आ रहे हितग्राहीयो को हो रही परेशानी जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान  





गुण्डरदेही । गुरुर ब्लाक के अरमरीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इन दिनो कोविड का टीका लगाने बड़ी संख्या मे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे है । ताकि कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सके । इस दौरान देखा गया की प्राथमिक स्वास्थ्य अरमरीकला की वैक्सीनेशन की सहायक बिल्डिंग की छत पूरी तरह जर्जर हो चुका है जहां बारिश का पानी धीरे-धीरे टपक रहा है ।


जिसके चलते वैक्सीनेशन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वैक्सीनेशन सेंटर गीला होने के कारण टीका लगाने आ रहे लोगो के लिए बैठने के लिए जगह भी नहीं है जहां वैक्सीन लग रहा है वहां भी पानी टपकने की वजह से वैक्सीनेशन में दिक्कत हो रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है जिसके चलते वैक्सीनेशन मे परेशानी हो रही है वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे बीपीएम योगेश साहू व बीईटीओ उर्वासा सर ने देखा कि वास्तव मे बारिश का पानी छत से टपक रहा है । जिसके चलते कई समस्या उत्पन्न हो रही है । बीपीएम योगेश साहू ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर मे वैकल्पिक व्यवस्था कराया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो । इस मुद्दे को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे अरमरीकला के आरएमए सी.पी.देशमुख ने कहा कि यह भवन का मरम्मत कार्य हमने एक बार कराया था उसके बाद भी समस्या उत्पन्न हो रही है उच्च अधिकारी को इस समस्या का निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करेंगे आरएचओ सुनीता मसके ने कहा कि बारिश के चलते टपकते पानी पर वैक्सीनेशन का कार्य कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेटर दीपिका सिन्हा अडील सर पंजीयक विश्ववकर्मा कोमेश्वरी साहू घनश्याम भारती भुनिका साहू अर्चना साहू वेरिफायर  मोहपत साहू व रासेयो स्वयमसेवक प्रताप सिंह सार्वा मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे  



सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad