पैलीमेटा : छुईखदान ब्लाक के ग्राम जीराटोला(अचानकपुर) में मनाया गया वजन त्यौहार
NYKS🇮🇳 आदर्श युवा मंडल जीरा टोला के युवाओं का साथ,सहयोग रहा। सबसे पहले आंगन बाड़ी व स्कूल प्रगढ़ की सफाई एवम बिजली के बोर्ड को व्यवस्थित किया गया।
वजन त्योहार में जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन एवं ऊँचाई मापन किया गया। एवं 11 से 18 वर्ष तक के किशोरी युवती मंडल बालिकाओं का भी वजन,ऊँचाई माप किया गया।
*साथ में युवाओं ने भी अपना वजन,लंबाई जाना। साथ ही बच्चो के वजन लंबाई के हिसाब से आंगन बाड़ी कार्यकर्ता ने ग्राफ चार्ट से बच्चो की पोषित, कुपोषित, समान्य कुपोशित की जानकारी दी, पलको प्रमाण पत्र देकर दी गईं। रेडी टू ईटफूट एवं दाल,चावल संतुलित आहार दिया एवम लेने को प्रत्साहित किया गया। जो बच्चे जन्म से स्वस्थ है और अच्छे ग्रोथ में है उन्हें सरहनीय ।
इस कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कविता यदु, शांति साहू, युवती मंडल मेघा साहू,पिया साहू,मेघा साहू,सीमा, ममता साहू,रेशम, युवा मंडल से वेदकुमार,आलोक,आर्यन, राहुल,एवम अन्य साथी एवम ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमान नरसिंग साहू ने विशेष प्रकाश डाला,एवम जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेमलाल साहू जी एवम ग्राम महिलाओ एवम वरिष्ठ नागरिक, पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.