महासमुंद 10 जुलाई 2021/ महासमुंद मुख्यालय से 18 किमी दूर पर ही पहुंच मार्गों कि इतनी दुर्दशा है कि , बारिश के समय उस मार्ग पर लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। हर जगह कीचड़ युक्त गड्डे हि दिखाई नजर आते है। जिसमें आए दिन लोग उस गड्ढे में गिर रहें है।
राष्ट्रीय राजमार्ग से अंदर कि तरफ महज 4 किमी पर डोंगरीपाली कमरौद ग्राम से दो रास्ता निकलते है जिसमें से एक बंधापारा खम्हारमुडा होते हुए सीधे लभराकला मार्ग पर मिलते है। दूसरा रास्ता हिन्छा ग्राम तक सीमित है।
लेकिन जो खम्हारमुडा का पहुंच मार्ग है वो सालों से जर्जर है, जिसमें बरसात के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है। जिसके बारे में खम्हारमुडा के ग्रामवासियों ने जन-प्रतिनिधियों से पहुंच मार्ग कि डामरीकरण हेतु गुहार लगाते थक चुके है।
गौरतलब है कि खम्हारमुडा ,बंधापारा का तहसील कार्यालय बागबाहरा पड़ता है जिसमें ग्रामवासियों को हमेशा आना जाना डोगरीपाली होते हुए मामाभांचा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस सुविधा या अन्य सुविधाएं के साथ जाना पड़ता है। जिसके लिए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण हेतु शासन से लंबे समय से मांग कर रहे है। जो कि अभी तक कोई जनप्रतिनिधि या शासन के तरफ से सुनवाई नही हो पाई है।
वही ग्राम वासियों का कहना है कि सड़कें कि मरम्मत जरूरी है, जिसके लिए विधायक से लेकर शासन तक के दरवाजे खटखटा चुके है। फिर भी हमेशा गड्डे युक्त मार्ग में चलना हम लोगों कि किस्मत बन गई है , जो बदल नही रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.