*राष्ट्रिय युवा स्वम सेवक(NYV) पोस्ट में मनोज साहू व गणेश वर्मा का चयन।*
नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रूप में छुईखदान तहसील (ब्लाक) के 106 पंचायत के लिए वनांचल क्षेत्र के जीराटोला (अचानक पुर) निवासी मनोज साहू एवम आमगांव(छुईखदान) गणेश वर्मा का चयन हुआ। पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर ये युवा लगातार कोरोना काल में लोगो की मदद कर रहे है।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, युवाओं को राष्ट्र पेरेम निर्माण के लिए संघर्षरत है साथ ही व्यक्तित्व विकास एवम कौशल विकास को सु अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र की स्थापना 1972 में की गई थी युवा मंडल का गठन कर विकास हेतु युवा साथियों का आगे बढ़ाना है। यह युवा मंडल,युवती मंडल जमीनी स्तर पर ग्राम स्तरीय युवाओं के प्रतिभा को निखारने,ये युवा स्वम की इच्छा से राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करते हैं युवाओं के द्वारा ही श्रेष्ठ देश की निर्माण किया जा सकता है। क्षेत्र के सभी लोगो ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.