रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करगी कला में बीते 19 अगस्त को शाम करीब 5:00 बजे तेजराम साहू करगी कला निवासी अपने मकान का ताला लगा कर पूरे परिवार सहित उनके पिताजी हरप्रसाद का निधन हो जाने से अपने भाई नर्मदा के घर बस्ती की ओर गए हुए थे उसी दौरान सुने मकान का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों के द्वारा सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई सुबह जब 20 अगस्त को घर वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और वही अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था अज्ञात चोरों के द्वारा सोने चांदी जेवरात सहित कुल 55000 रुपए की चोरी की गई है जिसकी रिपोर्ट कोटा पुलिस थाना में की गई पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।
वही बीते रात्रि 20 अगस्त को सुबह दीपक जगत बिजली विभाग कर्मचारी कोटा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 2 के निवासी अपने मकान में ताला बंद कर पत्नी बिंदेश्वरी जगत एवं बच्चों को मायके अकलतरा पहुंचाने चला गया हुआ था रात्रि करीबन 10:00 बजे वापस आया तब देखा कि मकान के सामने दरवाजा का सीटकीनी तो अब मकान मालिक घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और वही दो अलमारी का भी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखें नकदी ₹200000 व सोने चांदी के जेवरात को चोरों ने की चोरी कुल रकम ₹264000 बताई गई है वही जब इस मामले की जानकारी कोटा पुलिस को लगी तो उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई और डाग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाकर उसकी मदद ली गई लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे कि अज्ञात चोर को पुलिस पकड़ सके। लेकिन कुछ छोटे-मोटे मामलों में वाहवाही लूटने के लिए कोटा पुलिस पीछे नहीं चुुकती। वही गोबरीपाठ में एक महिला के गले से 2019-20 में सोने का लॉकेट छीनकर एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों ने पानी मांगने के बहाने दिनदहाड़े घर के सामने से लूट कर फरार हो गए थे उसका भी अब तक कुछ पता नहीं चला, तो क्या वर्तमान चोरी मामले में पुलिस खुलासा कर पाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.