*गादीरास पंचायत में आश्रित ग्राम दुरमापारा में एक गरीब आदिवासी का फसल भूमि पर प्रशासन का धावा,*
*सरकारी भवन के लिए धान फसल के उपर जबरन खोदवाया गढ्ढा।*
*ग्रमीणो ने तहसीलदार का पुतला दहन कर जमीन नहीं देने की विरोध*
धान फसल को मावेशियो को खिलवाया गया
सुकमा के ग्राम पंचायत गादीरास में आश्रित ग्राम दुरमापारा में दादा परदादा के समय से पुरखो से खेती कर रहे भूमि पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार गादीरास के व्दारा कब्जा भूमि पर जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है, भूमि पर पूर्वजो से खेती कर रहे श्री ओयामी एर्रा पिता भीमा ओयामी को बिना पुछे धान के ऊपर सरकारी भवन बनाने के लिए गढ्ढा खोदा गया है, न ही ग्राम सभा का आयोजन कर सहमति लिया गया है, बोया हुआ धान के ऊपर गढ्ढा खोदने पर विरोध करने से जेल भेजने का धमकी बार बार दिया जा रहा है, इसलिए आज ग्रामीण आक्रोश होकर जमीन नहीं देने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार का अधिग्रहण भूमि पर पुतला दहन किया विरोध किया । अधिग्रहण करना बन्द करे अन्यथा इस मांग को लेकर 23/08/2021 सोमवार को गादीरास तहसील कार्यालय घेराव किया जायेगा। ग्रामीणो ने बताया है कि गांव वाले को बिना पुछे अचानक आकर बाहर के श्रमिकों को लाकर बोया हुआ धान फसल के ऊपर गढ्ढा खोदा गया है। धान फसल बहुत ही हरी भरी रहा है, फसल के उपर नहीं खोदने विरोध करने पर जेल भेजने का धमकी देने से मजबूर होकर जिन बैलो से फसल लगाया था, वही मावेशियो को खिलाना पड़ा है। एक छिन्द का झाड़ था उन्हें खटाई की गई। धान फसल को नुकसान किया गया है। इससे साबित होता है कि तहसील कार्यालय बनाना मतलब आदिवासियों की जमीन रखवाली के लिए नहीं बल्कि अधिग्रहण करना, संवैधानिक नियमों को स्वयं शासन प्रशासन ही अवहेलना कर रहा है और बोले बाले आदिवासियों को गुमराह कर उनकी जमीन पर छेड़खानी कर रहा है। पांचवी अनुसूची ,पेशा ऐक्ट, वन अधिकार अधिनियम पर क्या शासन प्रशासन अनुसरण नहीं कर रही है। इनका विरोध उग्र होगा आदिवासियों की जमीन को छेड़खानी करने वालो के खिलाफ शासन प्रशासन की कार्यवाही नही करेगी तो, ग्राम सभा अपने तरीके से कार्यवाही करने तैयार है। इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन की ही होगी। इस विरोध में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रामा सोड़ी, महेश कुंजाम, उमेश सोड़ी, हड़मा ओयामी, ग्राम पटेल, व ग्रामीण आक्रोश होकर उपस्थित रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.