लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
सुकमा जिले में सुनील शर्मा पुलिसअधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे *पुना नर्कोम* अभियान के तहत हमराह स्टाफ ग्राम बड़ेसट्टी में ग्रामीणों से मिटिंग लिया गया बाद एरिया डोमिनेशन करते हुये वापसी के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया थाना लाकर पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना बताया गया थाना का रिकार्ड चेक करने पर थाना फुलबगड़ी के विभिन्न अपराधों में शामिल रहना पाया गया गिरफ्तार नक्सली रवा गंगा विगत 10-12 वर्षों से प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं वर्ष 2011 में सर्वप्रथम नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य के पद पर भर्ती होकर बडेसट्टी एलओएस सदस्य , मिलिशिया डिप्टी कमांडर तथा वर्तमान में डीएकेएमएस अध्यक्ष जैसे पदो पर कार्यरत रहा इस दौरान केरलापाल मांझीपारा में वर्ष 2012 में पूर्व कलेक्टर जिला सुकमा के अपहरण तथा वर्ष 2013 में विधान - सभा चुनाव 2013 में मतदान दल की सुरक्षा पार्टी पर आईईडी विस्फोट सहित अन्य विभिन्न घटनाओ में शामिल रहा हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.