गुण्डरदेही । नगर के पार्षद व व्यापारी संघ के सदस्यो के साथ सोमवार को गुण्डरदेही के नव पदस्थ थाना प्रभारी भानुप्रताप साव ने थाना परिसर मे बैठक लेकर गुण्डरदेही नगर की व्यवस्था व सुरक्षा कैसी हो इस संबंध मे चर्चा किया गया चर्चा के दौरान सभी पार्षद व व्यापारियो ने कहा कि नगर के चौक चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरा जो बंद पड़ा है उसे चालु तत्काल चालु कराए सड़क किनारे लगने वाले चौपाटी ठेले को एक जगह व्यवस्था करावाए नगर सीमा क्षेत्र में भारी वाहन खड़ी नही होने दी जाए जिससे आवागमन बाधित हो गुण्डरदेही में संचालित बैंक के सामने भीड़ ना हो इसके लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाए बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात करे सड़क मे बैठे मवेशियो की उचित व्यवस्था करे नगर के अंदरूनी क्षेत्र मे चल रहे गांजा शराब व सट्टा को बंद कराए बस स्टैण्ड के प्रतिक्षालय भवन में असमाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है इस पर भी थाना प्रभारी को ध्यान आकर्षित कराया नगर सुरक्षा संबंधी चर्चा में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में टीआई भानुप्रताप साव नगर पंचायत अध्यक्ष रानू सोनकर उपाध्यक्ष संजू सोनकर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन पार्षद व किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टीकाराम निषाद पार्षद हरीश निषाद संतोष नेताम शंकर यादव संतोषी साहू कुलेश्वरी महिपाल गुण्डरदेही व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन जैन उपाध्यक्ष प्रकाश महोबिया धर्मेन्द्र साहू सहित नगर व्यापारीगण मौजूद थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.