*बालको पंचशील समिति ने सेवा केंद्र निर्माण का भूमि पूजन किया*
दिनांक 12 अगस्त को बालको नगर के समीप ग्राम दोंदरो में पंचशील सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण एवं सेवा केंद्र का भूमि पूजन कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, बंदन सिंह कंवर, भुवन सिंह कंवर, गोपी राम साहू, अशोक साहू, खाकी, भोला, लक्ष्मण दास महंत मंचस्थ रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों एवं उपस्थित समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम हवन किया, तत्पश्चात पूजा अर्चना के उपरांत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि
पंचशील सेवा समिति के मैं लगातार संपर्क में रहता हूं। इनके कार्य हमेशा मुझे प्रभावित करते हैं। पंचशील सेवा समिति के सभी सदस्य ग्रामीण अंचलों में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं, गरीबों में अनाज वितरण का काम करते हैं, जिनके पास कपड़े नहीं है उन्हें कपड़े देने का काम करते हैं। आज के समय में समिति के सभी युवा सदस्य बहुत ही प्रशंसनीय कार्य में लगे हुए हैं। एक ओर जहां आज की युवा पीढ़ी दूसरे काम में व्यस्त है, इस समिति के सदस्य जनकल्याणकारी कार्य करने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। उक्त कार्यक्रम में पंचशील सेवा समिति के सदस्यगण प्रभात शुक्ला, केशव साहू, संजय विजयवर्गीय, जीतेन्द्र विजयवर्गीय, आशीष भारती, ललित खरे, मंजीत, आनन्द शुक्ला, आदित्य का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.