ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघन सिन्हा सहित अन्य जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व सेवादल अध्यक्ष शत्रुघन सिन्हा निवासी शिव मंदिर वार्ड को 1 लाख रुपए,शुभाष वार्ड निवासी कमलेश श्रीवास्तव को 1 लाख, मोहम्मद शाकिर निवासी प्रताप देव वार्ड को 50 हजार,तथा जवाहर नगर निवासी गणेश झा को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई है।
विदित हो की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से इन जरुरतमंदों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
उक्त जरुरतमंद काफी लंबे समय से बिमारियों से ग्रसित थे तथा अपने इलाज के लिए आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई थी जिस पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आर्थिक सहायता प्रदान की है।
आर्थिक सहायता प्रदान करने पर सभी लाभार्थियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्रदान करने से उसके इलाज में बहुत ही मदद मिलेगी इस अवसर पर लाभार्थियों के परिजनों ने भी आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.