मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
चांपा - गौरव पथ पर निर्मित सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है इसमें चलते राहगीर,वाहनों और शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया कि हल्की बारिश में भी यह मुख्य सड़क में पानी भर जाता है बारिश के दिनों इस गौरव पथ की स्थिति और भी बुरी हो जाती है इस गौरव पथ पर कई जगह गड्ढे बन गया है तो कई जगह कंक्रीट उखड़ी पड़ी है जिस पर पैदल चलना दुर्भर है
राहगीरों ने बताया कि यह रोड आगे अन्य मुख्य मार्ग से भी जुड़ती है इस सड़क का उचित निर्माण अति आवश्यक है। इस गौरव पथ के निर्माण के समय से उचित देख रेख जिम्मेदार अधिकारी द्वारा नहीं किये जाने के कारण गुणवत्ता एवं मात्रा दोनों में कमी प्रतीत होता है कहीं-कहीं बहुत खराब होने पर कमी को छिपाने के लिए उसके उपर डामरीकरण कराया गया है। इस कार्य निर्माण की गुणवत्ता के जांच कराने की आवश्यकता है एवं दोषियों पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। शासन की मंशा के अनुरूप इस पथ को गौरव पथ के रूप में दर्जा जरूर मिल गया है लेकिन पहुँच पथ की व्यवस्था अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है। पथ के दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य कराया गया है परन्तु पथ से पानी नाली में नहीं जाकर पथ पर ही जमा हो जाता है
जो आने जाने वालों के उपर ,वाहनों के निकलने पर पानी की बौछार पड़ती है। यह नगरपालिका परिषद चाम्पा के सामने ही देखा जा सकता है। शासन की मंशा हर नगर,शहर के एक मार्ग को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जाए इसके लिए नगरीय प्रशासन को जिम्मेदारी देकर स्वच्छ सुन्दर छायादार पथ निर्माण कार्य कराया गया। जिसे देखकर उस नगर ,शहर के वासियों को गौरव का अनुभव हो सके और दुसरे पथों को भी सुन्दर स्वच्छ हरा-भरा बनाये रखें। परन्तु चाम्पा नगर ,जिल -जांजगीर चाम्पा (छ ग) के गौरव को देख कर मन व्यथित हो जाता है।
इस गौरव पथ के निर्माण के समय से उचित देख रेख जिम्मेदार अधिकारी द्वारा नहीं किये जाने के कारण गुणवत्ता एवं मात्रा दोनों सही नहीं होना ही मुख्य कारण है। एस बी फ्यूल के पास तिराहे पर जहाँ घुमावदार है सड़क उपर नीचे है जहाँ दो पहिया वाहन फंस कर गिर भी जाते हैं। रामबांधा तालाब के उत्तर छोर पर डामरीकृत सड़क के बगल में सी सी रोड बनाया गया है। वह रोड पहले बने रोड से कुछ गड्ढे में बना दिया गया है। उस सी सी रोड पर पानी और मिट्टी भरा है जिस पर पैदल चलना,वाहनों का चलना भी कठिन है। जिसे देखकर यह लगता है कि सही रोड बनाना उद्देश्य नहीं, आया हुआ पैसा खर्च करना ही उद्देश्य है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.