Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 3, 2021

नवनिर्मित पुलिस चेकपोस्ट का किया गया लोकार्पण जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक द्वारा बेरला तथा नांदघाट में भी उपरोक्त कैमरे लगाया जायेगा की घोषणा की गई।



देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा

     बेमेतरा/आज दिनांक 03.08.2021 को बेमेतरा एवं कबीरधाम के सीमा में स्थित ग्राम उमरिया में नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट बैरियर में सर्वसुविधा युक्त आयरन कंटेनर व 02 नग anpr कैमरे जो राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चलने वाले गाड़ियों के नंबर  उच्च आवर्धन क्षमता के साथ रीड करता है व इसका डाटा लगभग एक माह तक सुरक्षित रहता है । इसके साथ ही टेमरी चेक पोस्ट और देवर बीजा में भी यही कैमरा लगाया गया है तथा जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक  द्वारा बेरला तथा  नांदघाट में भी उपरोक्त कैमरे लगाया जायेगा की घोषणा की गई। उमरिया चेकपोस्ट पर लगाए गए कैमरे और चेक पोस्ट का लोकार्पण जिला कलेक्टर श्री विलास संदीपान भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुजुर द्वारा गणमान्य नागरिकों व स्थानीय ग्रामवासियों की उपस्थिति में चेक पोस्ट उमरिया का लोकार्पण किया गया। साथ ही दिगर राज्य एवं अन्य जिलों से आने वाले वाहनो के उपर सतत निगरान रखी जा सके। अपने उदबोधन में जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगने से निश्चित तौर पर सुरक्षा के दृष्टि  से अपराध विवेचना एवं अपराधियो को पकडने में मदद मिलेगी तथा सभी दुकानदारो को सुरक्षा की दृष्टि  से अपने -अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने अपील की गई।


        उक्त कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, श्री रामकुमार बर्मन उपुअ(मुख्यालय), एसडीएम बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्री वैभव मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक बी. आर. ठाकुर एवं आस-पास क्षेत्र के सरपंच, पंच, कोटवार एवं वरिष्ठ जन, ग्रामवासियो एवं थाना/ चौकी की अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।



देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad