संगठन के मजबूती को लेकर रतनपुर एन. एस. यू.आई कि बैठक हुई सम्पन
रतनपुर ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर...आज बूढामहादेव के पास nsui की बैठक हुई सम्पन्न जिसमे रतनपुर महामाया कॉलेज में हुए नए प्रवेश विद्यार्थियों का स्वागत एवं सम्मान और टीम की मजबूती को लेकर चर्चाएं हुई तथा दिलशाद बेग द्वारा कहा गया कि जिन विद्यार्थियों का प्रवेश कुछ कारण वश नहीं हो पाया है उनके लिए nsui की पूरी टीम सहयोग के लिये हमेशा रहेगी।जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में मुख्य रूप से युवा नेता मिर्ज़ा दिलशाद बेग के साथ , ब्लॉक उपाध्यक्ष अभयंक प्रधान ,सचिव सुमित दुबे, नुरुल कुरैशी,ममता राजपूत,खुशी जोशी, रानू राजपूत, भावना कश्यप,कुमकुम कश्यप,सीखा तिवारी,जय प्रकाश साहू, ममता पांडेय,अमित,नवीन,निखिल,शिवम, मनीष,आशुतोष ,हरिवंश ,बलराम, मुकेश,बजरंग एवं छात्र नेता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.