जशपुर थाना प्रभारी ने नहीं दर्ज किया एफआईआर, एक पिडित व्यक्ति को थाना प्रभारी ने लगवाया एसपी कार्यालय का चक्कर,,
जशपुर - जशपुर थाना प्रभारी ने नहीं दर्ज किया एफआईआर, एक पिडित व्यक्ति को थाना प्रभारी ने लगवाया एसपी कार्यालय का चक्कर,,
आपको बता दें कि जशपुर जिले के मुल निवासी संदीप कुमार यादव का एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर चोट आई है , संदीप कुमार यादव दिनांक 09.08.2021 शाम लगभग 05.00 बजे अपने बोरिंग गाड़ी काम से जशपुर से गिरांग अपने मोटर साइकिल सी0 जी0 14 एम0 एच0 /6908 में जा रहा था तभी रक्षित पुलिस लाइन के पास विपरीत दिशा से अपना साईड को छोडते हुए अपने मोटर साइकिल (पेशन प्रो) जो बिना नम्बर का था जिसे चालक बहोत तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और सदींप कुमार यादव को ठोकर मार दिया जिससे संदीप कुमार यादव को गम्भीर चोट आई है, और उसके गम्भीर हालत को देखकर वहाँ के लोग घबरा गए और संदीप को तुरंत जशपुर जिला चिकित्सालय में लेकर पहुंचे जहां संदीप कुमार यादव को देखकर डाक्टर ने तुरंत राचीं रेफर कर दिया और राचीं में उसकी बेहतर इलाज शुरू कर दिया गया, सदींप कुमार यादव के राचीं रेफर के बाद उसके परिजनों ने इसकी सुचना जशपुर थाना प्रभारी को दिया, और वाहन चालक मनु के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा लेकिन इसके बावजूद थाना प्रभारी और थाना के मुसीं ने एफआईआर दर्ज करने से साफ मना कर दिया और संदीप कुमार यादव के परिजनों को डांट कर थाना से भगा दिया, यह कोई पहली घटना नहीं है
इसके पहले भी जशपुर थाना प्रभारी और थाना के अन्य कर्मचारियों ने जशपुर के बहोत गरीब और बेबस, एवं गाँव के लोगों के भी एफआईआर एवं आवेदन लेने से मना कर चुके हैं ,,यहाँ के थाना प्रभारी आवेदन लेने से साफ मना कर देते हैं और एफआईआर तो बहोत दूर की बात है तो सोचिए जशपुर थाना प्रभारी के इस व्यवहार से जनता को कितने परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, जबकि कानून यह कहता है कि, यदि कोई अपने शहर के कोतवाली में अपनी समस्या लेकर आये तो तत्काल आवेदन लेना चाहिए और एफआईआर दर्ज करना चाहिए लेकिन यह कानून की बातें जशपुर थाना प्रभारी के पल्ले नहीं पड रहा है, यहाँ तो सिर्फ पैसे पर काम होता है, जब संदीप कुमार यादव का आवेदन लेने से थाना प्रभारी ने साफ मना कर दिया तो, आज संदीप कुमार यादव राचीं से लौटे और अपना आवेदन लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी कार्यालय में आवेदन तो ले लिया गया है लेकिन कारवाई शुन्य है आपको बता दें कि सदींप कुमार यादव राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष भी हैं
सी एन आई न्यूज के लिये ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.