ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
जगदलपुर/बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते हुए 01 तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई। सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति अवैध रूप से हीरा की तस्करी करने के उद्देश्य से गुजरात से जगदलपुर आया है, कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक,संजय वट्टी,बी0जी0जोशी, सउनि0 नीलाम्बर नाग,दिलीप मंडल, आरक्षक रवीन्द्र ठाकुर,बबलु ठाकुर व दीपक कुमार के टीम द्वारा कार्यवाही हेतू रवाना होकर घटनास्थल चांदनी चैक पुनम लाॅज पहुंचकर, एक संदिग्ध व्यक्ति कि पहचान कर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही व्यक्ति नाम पता पुछने पर अपना नाम श्रेयांश दोषी पिता माहसुखलाल दोषी उम्र 44 साल नि0 ई-601 शांती दीप रेसीडेंसी नियर सौरभ पुलिस चैक न्यु टी0जी0बी0 रोड पाॅल एल0पी0 सवाणी रोड सुरत गुजरात रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से कुल 17 प्रकार बहुमुल्य हीरा रत्न 55 कैरेट एवं 08 नग राशि रत्न, कीमती अनुमानित 21,0000/-रूपये व मोबाईल को बरामद कर किया गया। इस संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। उक्त हीरा को गुजरात के एक व्यक्ति से लेकर ग्राहक के तलाश में जगदलपुर आना बताया। आरोपी श्रेयांश दोषी के द्वारा अवैध रूप से बहुमूल्य रत्नों की तस्करी करते पाये जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली जगदलपुर में इस्तगाषा क्रमांक 05/2021 धारा 41(1़4) दंप्रसं/379 भादवि0 कर आरोपी को विधिवत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी- निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक,संजय वट्टी, बी0पी0जोशी, सउनि नीलाम्बर नाग, दिलीप मंडल एवं आरक्षक बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, व दीपक कुमार सायबर सेल ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.