गुण्डरदेही । मदन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में प्राचार्य व रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में शनिवार को वृक्षारोपण किया इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सपना कौर ने कहा कि वृक्षारोपण करने से हमारा पर्यावरण संतुलन बना रहता है । रोपे गए पौधे का हम संकल्प के साथ देखभाल करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते है। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए हमे अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। केवल पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए बल्कि पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है । ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। मानकर सर ने कहा कि हर विद्यार्थियों को अपने घरों के सामने खाली भूमि पर व सड़क नदियों के किनारे भी इस मौसम मे पौधारोपण करना चाहिए कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष टुमन लाल साहू ने कहा कि पौधारोपण करने से भूजल स्तर तो बढ़ता ही है साथ ही मिट्टी का कटाव भी रूकता है । इस अवसर पर ठाकुर सर भृत्य गुलाब साहू स्वयंसेवक प्रताप सिंह टेकराम पटेल प्रवीन फलेशवरी उमाशंकर प्रीत मीनाक्षी सुमित गरिमा चांदनी पार्वती नूतन मेमिन प्रिया पायल दीपिका नेहा दामिनी लोकेश आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.