मुंगेली
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
विज्ञापन एवं खबर लगवाने हेतु संपर्क करें 7898330621
मुंगेली/ लोरमी - खबर है मुंगेली जिले लोरमी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले परदेशीकापा हाई स्कूल का जहां पर आज दिनांक 05/09/2021 को शिक्षक दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में घाटोली स्कूल के प्राचार्य श्रीमान दिलीप निषाद को फूल माला से स्वागत किए गए हैं और बच्चों के द्वारा पंथी सुवा, कर्मा, ददरिया अनेक कार्यक्रम के रूप में भाग लिए गए हैं जिसमें घाटोली स्कूल के प्राचार्य श्रीमान दिलीप निषाद परदेशीकापा के प्राचार्य श्रीमान पी.डी. ध्रुव, श्रीमती अंजू साहू श्रीमान गंगा मोहले
शाला नायक दीपक खरे, मुकेश टंडन, धर्मेश खरे ,दिव्यांश बंजारे ,छात्रदास ,प्रियांशु हर्मन, दिलेश्वर खरे, नंदनी पात्रे, सुषमा, दिना घोसले, नेहा पात्रे, रिंकी रात्रे, भावना रात्रे, चांद पात्रे चमेली, चंद्रकली उजाला देवा खरे देवेंद्र खरे मोंटी नरेंद्र रामायण यादव आदि विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.