कंचादी नाला के उपचार से खतों में लहलहाई फसल18 हेक्टयेर बढ़ा सिंचाई रकबा, 503 ग्रामीणों को मिला रोजगार
कोरबा 19 सितंबर 2021/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी ग्राम सुराजी नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सफल एवं प्रभावी साबित हो रही है। कचांदी नाला के जीर्णोद्धार होने से गांव में ही 503 ग्रामीणों को रोजगार मिला है।
कोरबा मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोरकोमा में रामनगर के तुर्री मंदिर से निकाल कचांदी नाला है, जो कि करीब 30 किलोमीटर लंबा एवं बहुत पुराना है। नाला एवं उसके आसपास के क्षेत्र का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा था, जिसे छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी योजना के तहत कचांदी नाला का उपचार किया गया जिसमें जल वि मिट्टी संरक्षण की संरचनाएं मनरेगा के तहत बनाई गई है।
किसान कृष्णा, नरम साय, खुलेश्वर सिंह राठिया, जोगीराम राठिया का कहना है कि नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें नाला उपचार के तहत किये गये कार्यों से नदी नालो में पानी भरा रहेगा, भूमिगत जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी, इससे ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन होने से ग्रामीण किसानों के जीवन में खुशियां आएंगी।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.