बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
रतनपुर... चपोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटीरत कर्मचारी कभी समय पर नहीं पहुंचते हैं इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है मरीजों को मजबूरी में झोला डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता है कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं करते कार्यवाही l
कोटा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपोरा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित 15 लोगों को नियुक्त किया गया है शासन द्वारा हर महीने इनके वेतन व पीएससी की बाकी व्यवस्था के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते है लेकिन जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है यहां नियुक्त डॉक्टर व स्टाफ गांव में रहते ही नहीं हैं अस्पताल में भी जो कर्मचारी आते हैं वो 12 बजे आने के बाद 3 बजे ही चले जाते हैं कई बार शिकायत होने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं l
ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मनमानी व बदईतजामी से ग्रामीण जनता परेशान हैं शासन की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना भी यहां दम तोड़ रही हैं l चपोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 से 6 किलोमीटर दूर से आये ग्रामीण अंचल के लोगो को मौसमी बीमारी सर्दी खासी, जुकाम, बुखार के इलाज के लिए यहां आते हैं यहां पर चिकित्सक नहीं मिलने के कारण इनका इंतजार करने के बाद मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज करने जाना पड़ता हैं l
जिला व ब्लॉक मुख्यालय में बैठे विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हैं लेकिन दफ्तर से निकलकर ग्रामीण इलाको के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचने तक इन्हें वर्षों लग जाते हैं चपोरा के उपसरपंच संजय जायसवाल गोवर्धन आर्मो ग्रामीण गुलजार राजपूत ने बताया की कई बार दुर्घटना में घायल लोगों को चिकित्सक नहीं मिलने के कारण बड़ी दिक्कत के साथ रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ता है l यहीं वजह हैं कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का अपना अलग कानून चलता हैं इनमे नियुक्त डॉक्टर व स्टाफ खुद ही तय कर लेते हैं कितना समय अस्पताल खोलना हैं और कितने समय आना हैं वे अपनी छुट्टी और हजारी भी खुद तय करते हैं इसीलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपोरा अपनी निजी क्लीनिक की तरह मनमर्जी से चल रहा हैं l
केजराम ध्रुर्वे सरपंच चपोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपोरा में आसपास के ग्रामीण इलाज कराने आते हैं चिकित्सक समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं l
डॉ. संदीप द्विवेदी बीऍमओ कोटा आपके द्वारा मामले की जानकारी मिली है स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से बात करके जल्द अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को कहा जाएगा l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.