बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
कोटा ग्राम पंचायत गोबरीपाठ की महिलाओं ने एसडीएम कार्यलय में 15 सितम्बर को लिखित आवेदन करते हुए अपनी मांग रखी थी जिस पर सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा संज्ञान नही लेने पर आज 17 सितम्बर को शासकीय उचित मूल्य की दुकान गोबरीपाठ के सामने महिलाओं ने बैठकर महिला समूह व अन्य ठेकेदार को नही देने की बात रखी। अगर महिलाओं की मांग पूरी नही होती है तो सड़क में उतरकर आंदोलन करने की बात भी कही गई है।
बैठक में महिलाओं ने कहा है कि जो व्यक्ति राशन वितरण कर रहे हैं वही यथावत रहने की मांग करते हुए जिला खाद्यय विभाग बिलासपुर सहित कोटा एसडीएम जनपद पंचायत कोटा को भी आवेदन दिया गया है और वही शासकीय उचित मूल्य दुकान होने से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी यह समस्या अब तक नहीं आई है और किसी भी महिला समूह व अन्य संचालकों को नहीं देने की बात की गई है। अगर समूहों में राशन वितरण की जाएगी लोगो को परेसानी होगी इस कारण से जो चलते आ रहा है वही ठीक है अबतक के वर्तमान स्थिति किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही हुई है संचालक फलग्न धुर्वे के द्वारा समय पर चावल शक्कर नमक वितरण कर दी जाती है इस वजह से महिला समूह और अन्य को नहीं देने की मांग रखते हुए बैठक रखी गई थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.