बैजनाथ पटेल के साथ लखेश्वर मानिकपुरी की रिपोर्ट
केंदा(बेलगहना)
*कोरोना टीका को लेकर चल रहा भ्रम..लगभग पूरी तरह हुआ दूर....बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे वैक्सीन सेंटर*
विकासखंड कोटा ग्राम पंचायत केंदा वनांचल तथा आदिवासी क्षेत्र मे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तरह तरह का अफवाह चल रहा था जिससे काफी समझाना पड़ता था लेकिन आज लोगों में ऐसे उत्साह एवं जागरूकता अचानक कोई चमत्कार स देखने को मिल रहा है लोग स्वयं चलकर वैक्सीन सेंटर आ रहे हैं वैक्सीन लगवा रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अरुण देवांगन ने बताएं की आज 150 डोज़ वैक्सीन मिला है जो लोगों की रूचि एवं जागरूकता को देखकर कम पड़ जाने की संभावना है
केंद सोनार मुड़ा ग्राम चुरेली वनांचल क्षेत्र जहां टीकाकरण का प्रतिशत कम था जिसमें पंचायत प्रतिनिधि प्राहुल प्रताप सिंह
(सरपंच प्रतिनिधि),
ललिता सुखसागर मानिकपुरी(उप सरपंच)
गांव के सक्रिय कार्यकर्ता नवयुवक ,मितानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया जिससे आज वैक्सिंग सेंटर में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.