*बहुजन समाज पार्टी जिला सिवनी* के तत्वाधान में मध्यप्रदेश में बढ़ता गुंडा गुंडाराज अराजकता दलितों आदिवासियों और पिछड़ों के ऊपर अन्याय अत्याचार की दिन-ब-दिन बढ़ती घटनाओं
सामंती गुंडागर्दी रवैया कानून का राज खत्म होना, बढ़ती महंगाई, निजीकरण पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, गैस के दाम में बढ़ोतरी, काले कृषि कानून को लोकसभा से पास करके खेती को नष्ट करने की साजिश के साथ-साथ हाल ही में घटित नीमच में कन्हैया लाल भील की निर्मम हत्या, नेमावर में आदिवासी समाज के पांच सदस्यों की हत्या करना दफनाने, राजा अहिरवार की खेती पर अतिक्रमण करना और उनका अपहरण करना
इन तमाम घटनाओं को लेकर बहुजन समाज की यह आक्रोश रैली आज सिवनी के *डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय* की तरफ कुच करती हुई और साथ ही अपनी तमाम मांगों को महामहिम राज्यपाल को कलेक्टर जिला कलेक्टर के मार्फत यह ज्ञापन द्वारा निर्देशित करते हुए यह अपील की गई कि यदि भारत लोकतांत्रिक व्यवस्था के संवैधानिक नियम कानून के अनुसार संविधान के नियमों के अनुसार नहीं चलता है
ऐसी स्थिति में राष्ट्र और राज्य में अराजकता बढ़ेगी और इससे मानव समाज के जीवन मूल्यों में हादसों का जो अति निंदनीय है और इसके लिए सरकार वर्तमान सरकार और उसके नीतियां जिम्मेवार है जिसके विरोध में बहुजन समाज पार्टी हमेशा मुखरता से जमीनी क्रांति आंदोलन करती रहेगी और बहुजन समाज के हक अधिकारों की लड़ाई यूं ही लड़ती रहेगी
सीएन आई न्यूज़ चैनल ओके जिला ब्यूरो सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.