आरसीसी के तहत कोटा-जनपद-पंचायत के ग्राम-पंचायतों के सरपंच-सचिवों-करारोपण-अधिकारी पर है लाखों का बकाया..नोटिस जारी कर केवल हो रही खानापूर्ति।
कोटा-जनपद पंचायत के उक्त करारोपण-अधिकारी पर 2010 से है..वित्तीय-अनियमितता के लाखों का बकाया..किस्तों में कर रहा है भुगतान।
उक्त-करारोपण-अधिकारी के प्रभार वाले ग्राम-पंचायतों के ऑडिट-रिपोर्ट में है-वित्तीय-अनियमितता..कोटा-जनपद सीईओ सहित जिला-पंचायत सीईओ मौन।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
करगीरोड कोटा:-कोटा-जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायतों में आरसीसी की राशि वसुली के लिए पूर्व में वर्तमान जिला-पंचायत सीईओ के द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है..ग्राम-पंचायतों के सरपंच-सचिवों पर लाखों कि वसूली बकाया है जिसकी रिकवरी के लिए कोटा एसडीएम-कार्यालय से बकायादारों को नोटिस भी जारी की गई है, पिछली बार कुछ बकायादारों को एसडीएम-कार्यालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद वसूली में तेजी आई थी..देखना होगा कि इस बार भी केवल नोटिस ही जारी होती है, या फिर बकायादारों पर गिरफ्तारी-वारंट की तलवार लटकती है, जुलाई-2020 की स्थिति में कोटा जनपद के ग्राम-पंचायतों में आरसीसी के तहत 61-लाख 66-हजार की राशि वसूली बकाया है, सरपंच-सचिवों के साथ कोटा-जनपद पंचायत के एक-करारोपण-अधिकारी पर भी 2010 से लाखों की राशि बकाया है, जो कि ग्राम-पंचायत के पंचायत सचिव रहने के दौरान वित्तीय-अनियमितता की गई थी पर आश्चर्य-वाली बात यह है, कि इस बारे में जब मुख्य कार्यपालन-अधिकारी कोटा जनपद-पंचायत से सूचना के अधिकार से मिले जवाब के अनुसार उक्त-करारोपण-अधिकारी के द्वारा वित्तीय-अनियमितता के जवाब में "निरंक" लिखा गया-? जब निरंक है, तो आरसीसी की बकाया राशि मे उक्त करारोपण-अधिकारी का नाम क्यों अंकित किया गया है-?फिर क्यो उक्त-करारोपण-अधिकारी द्वारा अपने मासिक वेतन से मासिक-क़िस्त के रूप कोटा जनपद पंचायत को राशि अदा किया जा रहा है-?उसके अलावा उक्त-करारोपण-अधिकारी के वर्तमान प्रभार वाले समस्त ग्राम-पंचायतों के ऑडिट-रिपोर्ट में भी ऑडिटर के द्वारा वित्तीय-अनियमितता की आपत्ति दर्ज कराई गई है, शिकायत-वित्तीय-अनियमितता के बावजूद उक्त करारोपण-अधिकारी अंगद कि पाँव तरह पिछले कई वर्षों से कोटा-जनपद पंचायत में जमा बैठा हुआ है-क्यो-?क्या किसी तरह का कोई सेटिंग है-? या फिर किसी का वरदाहस्त मिला हुआ है-?
एसडीएम-कोटा तुलाराम भारद्वाज सहित वर्तमान कोटा जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती-ललिता भगत का कहना था:----
आरसीसी के तहत बकाया राशि वसूली के संबंध में एसडीएम-कोटा तुलाराम-भारद्वाज ने कहा कि आरसीसी की बकाया-राशि की वसूली में तेजी आएगी..बकाया राशि की पुरानी पेंडिंग-फाइलों को खंगाला जा रहा है..नोटिस-जारी किए जाने के बाद भी अगर उक्त बकायादारो के द्वारा राशि जमा नही की जाती है, तो उक्त लोगो के खिलाफ गिरफ्तारी-वारंट जारी किया जाएगा।*
वर्तमान कोटा जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती ललिता भगत ने आरसीसी की लाखों की बकाया राशि के बारे में जानकारी नही होने की बात कही जब आरसीसी की बकाया वसूली से संबंधित जानकारी वर्तमान जनपद सीईओ को दी जिसके बाद जनपद-सीईओ ने संबंधित-लोगो के फाइल मंगाकर देखने के बाद बकाया राशि के रिकवरी के लिए आगे की कानूनी-कार्यवाही के लिए एसडीएम-कोटा से बात करने की बात कही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.