पंचायत में करोड़ो रूपये खर्च कर बनाया जलाशय व नहर, कई किमी दूर किसानों को कराया जा सके पानी उपलब्ध।
सी एन आई पेंड्रा जिला ब्यूरो रिपोर्ट
नहर में बड़े बड़े गढढे हो जाने के कारण इसमें गिर रहे हैं, लोग।
पेंड्रा। गौरैला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री पंचायत में करोड़ो रूपये खर्च कर जलाशय व नहर बनाया गया। ताकि कई किमी दूर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन रखरखाव व मेंटनेंस के अभाव में ये नही हो रहा और अब नहर में बड़े बड़े गढढे हो जाने के कारण लोग इसमें गिर रहे हैं। सिंचाई विभाग मरवाही ने बरसात से पहले नहरों की सफाई की थी। वहीं सफाई में झाड़, कचड़ा व मिट्टी को हटाया गया था।
लेकिन विभाग की लापरवाही और हाल ही में जमकर हुई बारिश से जलाशय में पानी पूरी तरह से भर चुका है,नहर से पानी न निकल पाने के कारण पानी का दबाव किनारों पर साफ दिखने लगा है। वहीं जबकि जाम हो चुके नहर के ऊपर बड़ा गड्ढा हो गया। वहीं गांव का एक ग्रामीण जब इस नहर के ऊपर से निकला तो अचानक जमीन धंस गयी और वो दस फिट गहरे गड्ढे में गिर गया। किसी तरह से वो अपनी जान बचाकर वहां से निकला व लोगों को इसकी सूचना दी।
सड़क से नहर महज 20 फीट की दूरी पर है। सड़क व नहर के बीच ये गहरा गड्ढा हो गया व इसमें जलाशय के रिसाव का पानी भरा हुआ है। और गड्ढा अंदर ही अंदर पूरे सड़क को पार करते हुए बांध के किनारे तक पहुंच गया है। वहीं लोगों को डर है की पानी के दबाव से जलाशय का पानी इस गड्ढे से होते हुए घरों तक पहुंच जाएगा और भारी वाहन के निकलने से सड़क भी धंस जाएगी। विभाग की लापरवाही से आज एक ग्रामीण की जान जाते जाते बची। वही इसकी मरम्मत नही की गई तो एक बड़ा हादसा हो सकता है।
1. अर्जुन सिंह मार्काे स्थानीय ग्रामीण सेमरदर्री।
वही अर्जुन सिंह से चर्चा करने पर कहा कि यह सेमरी जलाशय पर बना नहर है। वही पानी न निकलने का कारण नीचे से यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण पूरा नहर जाम है। साथ ही 2 से 3 माह पूर्व इस पर कार्य किया गया था। लेकिन इसमें कार्य दिखावा मात्र के लिए किया गया है।
2. कमलेश मार्काे स्थानीय युवा सेमरदर्री।
वहीं गड्ढे में गिरने वाला युवक ने कहा कि इस हुए गड्ढे में अचानक मैं चलते-चलते गिर गया था वही मैंने पाइप के सहारे इस गड्ढे से निकला हूं। साथ ही यह गड्ढा 20 मीटर लंबा है। जिसे हमने ना अपने पास गड्ढे की लंबाई पता चला है। तथा शासन प्रशासन से आग्रह है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.