अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
चंडीगढ़ : पंजाब के नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की कमान संभालेंगे। पार्टी हाईकमान ने सिख उम्मीदवार पर बड़ा दांव खेलते हुये चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी है। नये सीएम की रेस में अंबिका सोनी का नाम भी शामिल था लेकिन उन्होंने खराब सेहत का हवाला देकर मुख्यमंत्री बनने से इंकार करते हुये सिख चेहरे को सीएम बनाने का सुझाव दिया था।
बताते चलें कि पंजाब में सिख धर्म को मानने वाले मतदाताओं और निवासियों की संख्या 58 फीसदी है यानि ज्यादातर लोग सिख धर्म को मानते हैं। जबकि 38 फीसदी मतदाता हिंदू धर्म से ताल्लुख रखते हैं और दलित जनसंख्या 32 फीसदी है। पंजाब में भी अभी तक जितने भी मुख्यमंत्री बने हैं , वे सभी सिख रहे हैं , सिर्फ तीन ही ऐसे मुख्यमंत्री आये जो हिंदू धर्म से थे। लेकिन पंजाब के सामाजिक ताना-बाना देखते हुये कांग्रेस हाईकमान ने अबकी बार एक ऐसे सिख नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है जो दोनों खेमों को मंजूर है।चरनजीत सिंह चन्नी कांग्रेस पार्टी के तीसरी बार के विधायक हैं और यह पहला मौका है जब किसी दलित को पार्टी ने राज्य में कमान सौंपी है।
इससे पहले वे अकाली-भाजपा सरकार के वक्त पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेता रह चुके हैं। फिलहाल वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा मंत्री के तौर पर कामकाज देख रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में नये मुख्यमंत्री का नाम तय करने के साथ ही दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला भी लिया गया है। बताया जा रहा है कि अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु के नाम डिप्टी सीएम के लिये तय किये गये हैं।
अरुणा चौधरी गुरदासपुर के दीनानगर से विधायक और दलित नेता हैं। वे कैप्टन सरकार में सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री रही हैं। वे वर्ष 2002 , 2012 और फिर 2017 में दीनानगर से ही विधायक चुनी गई थीं। वे अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की विधायक हैं। उनके ससुर जय मुनी चौधरी दीनानगर के लगातार 25 साल तक विधायक रहे थे। वहीं हिंदू नेता भारत भूषण आशु लुधियाना वेस्ट से वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में विधायक चुने गये थे। वे कैप्टन सरकार में फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर भी रहे हैं। इससे पहले वे नगर निगम में पार्षद थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.