Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 6, 2021

कोरोना के चलते फतेह मैदान में होने वाली बैल दौड़ इस बार भी स्थगित, लगातार दूसरे साल भी मायूसी परंपरागत रूप से बैलजोड़ी की विधिविधान से की गई पूजा प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति

 कोरोना के चलते फतेह मैदान में होने वाली बैल दौड़ इस बार भी स्थगित, लगातार दूसरे साल भी मायूसी



परंपरागत रूप से बैलजोड़ी की विधिविधान से की गई पूजा


प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति




खैरागढ़ । पोला के लिए प्रसिद्ध और शहर के फतेह मैदान में होने वाले बैल दौड़ के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद मैदान में बैल जोड़ी को पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया । उल्लेखनीय है कि फतेह मैदान में हर साल आयोजित होने वाले पोला पर्व पर बैल दौड़ में शहर सहित इलाकें से हजारों की संख्या में लोग उमड़तें है । पिछले साल भी कोरोनाकाल के चलतें बैल दौड़ को स्थगित किया गया था। इस बार भी पोला उत्सव समिति की मांग को प्रशासन ने खारिज कर दी थी। इसके बाद पोला पर्व पर सांकेतिक रूप से परंपरागत पोला पर्व पर मैदान में बैल जोड़ी लाकर विधिवत पूजा अर्चना कर पोला पर्व मनाया गया । इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, एसडीओपी जीसी पति, पोला उत्सव समिति के अध्यक्ष सुशीलकांत पांडे, प्रबल खत्री, जमीर कुरैशी, अनिल अग्रवाल, जफर हुसैन खान, कन्हैया पटेल, यतेन्द्र जीत सिंह अशोर कुरैशी सहित किसान मौजूद रहे । हालंकि इस दौरान भी बैल दौड़ की सूचना नहीं होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग यहाँ जूट गए थें । बैल दौड़ नहीं होने के चलते जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा ।।

परंपरागत बैल दौड़ में उमड़ती है भीड़


शहर में पोला उत्सव समिति द्वारा हर साल आयोजित किए जानें वाले बैल दौड़ में फतेह मैदान में हर साल हजारों लोगों की उपस्थिति में बैल दौड़ का आयोजन किया जाता है। पिछले कुछ सालों में आयोजन में आमूलचूल बदलाव और पुरस्कारों को बढ़ाने के चलते बड़ी संख्या में बैलजोड़ी के साथ धावक हिस्सा लेतें रहे है । परंपरागत रूप से मनाए जानें वाले इस पोला पर्व में इस दौरान बैल दौड़ के दौरान मेलें का माहौल रहता है । दो साल पहले रिकार्ड 36 से अधिक बैल जोड़ियों में बैल दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था । पोला उत्सव समिति द्वारा परंपरागत पर्व को रोचक और आकर्षक बनानें प्रतियोगिता में पुरस्कार की राशि और अन्य सामानों में भी वृद्धि की गई थी । जिसके कारण इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है । हजारों की भीड़ के साथ फतेह मैदान का हर कोना दर्शकों से भरा रहता है । भारी भीड़ उमड़ने के चलते ही प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के चलते इस साल भी बैल दौड़ की अनुमति नहीं दी । जिसके बाद पोला उत्सव समिति सहित लोगों को भी निराश होना पड़ा ।


पिछले साल भी हूई थी स्थगित


पोला पर्व में फतेह मैदान में आयोजित होने वाले बैल दौड़ को पिछले साल भी स्थगित कर दिया गया था । उस समय शहर सहित इलाकें में कोरोना के सक्रिय मरीज भी सामनें थें । लेकिन शहर सहित इलाके में फिलहाल दो माह से संक्रमण थमा हुआ है । इसके चलतें कोरोना के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंधों में ढील जारी है । ऐसें में पोला उत्सव समिति सहित लोगों को भी इस बार बैल दौड़ के होने की संभावना थी । पिछले कुछ दिनों से लोग इसको लेकर इसकी सूचना होनें का भी इंतजार कर रहे थे। लेकिन पिछले साल


किए गए प्रतिबंध को इस साल भी बरकरार रखा गया । और प्रशासन में भीड़ इकटठा होनें की परेशानी को देखतें पोला पर्व पर बैलदौड़ को स्थगित रखने का ही फैसला किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad