हिंदी दिवस पर हिंदी में चर्चा
पिथौरा । आज 14 सितंबर विश्व हिंदी दिवस पर "पुनर्मिलन " समुह सदस्यों द्वारा हिंदी दिवस पर "जुड़े रहे हिंदी से जुड़कर " पर विस्तार से चर्चा की गई । चर्चा में सभी वक्ताओं ने अपनी आस्था हिंदी पर जताई और हिंदी की मान , सम्मान को बनाये रखने का संकल्प किया ।
चर्चा में सर्व प्रथम समुह संचालक पुरूषोत्तम साहू ने कहा कि हिंदी मातृ भाषा है इसकी गरिमा को बनाये रखना प्रत्येक देशवासियों का कर्तव्य है ।
देश को स्वतंत्रता दिलाने में हिंदी के रचनाकारों का योगदान रहा है जिनकी लेखनी से रचित रचनाओं ने देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति के लिये भारत के नागरिकों में देशभक्ति जगाई ।
शिक्षक रामलाल पटेल ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते देश के विकास में हिंदी को सर्वोपरी मानते इसे अपने बोलचाल में लाने की बात कही ।
जिला सहकारी बैंक आफिसर गजमोहन साहू ने अपनी बात रखते हुये हिंदी दिवस की सार्थकता पर चर्चा करते अपने यात्रा प्रसंग के अनुभव बाँटे । साहित्यकार संतोष गुप्ता ने इस समुह के सभी सदस्यों को बच्चों के लेखन पठन में हिंदी के प्रयोग को गति देने का आव्हान किया और विद्यालयों में हिंदी में कविता , लेख , आदि लिखने वालों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया जिससे विद्यार्थियों में अपनी भाषा के प्रति प्रेम हो और जो भाषा से प्रेम करेगा वो देश से प्रेम करेगा ।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.