अचौद के विक्षिप्त व्यक्ति सुरेश निर्मलकर को मिला न्यायाधीश व पुलिस प्रशासन का सहारा इलाज के लिए भेजा सेन्द्री बिलासपुर
गुण्डरदेही । ग्राम पंचायत अचौद के विक्षिप्त व्यक्ति सुरेश कुमार निर्मलकर पिता रोहित निर्मलकर 36 वर्ष जिनका माता पिता का निधन हो चुका है विक्षिप्त व्यक्ति जो मानसिक रूप से कमजोर व अस्वस्थ है उनको भोजन गांव के लोग ही देते है ताकि भुखा ना रहे इनकी मानसिक संतुलन ठीक नही होने के कारण वह कही भी पड़ा रहता है गांव के लोगो को मारना पीटना व डराया धमकाया जाता है जिससे गांव वाले इनसे भयभीत रहते है इनके द्वारा कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है बालोद के जिला व सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुजुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के सचिव श्रीमती सुमन ध्रुव गुण्डरदेही व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश पंकज दीक्षित पीएलव्ही बृजेश साहू कमलेश्वर साहू बालोद तथा पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते के मार्गदर्शन मे व ग्राम पंचायत अचौद की सरपंच उतरा बाई चंद्राकर के सहयोग से रनचिरई थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन व थाना स्टाफ ने तत्परता व सुज्ञ बुज्ञ दिखाते हुए उक्त विक्षिप्त व्यक्ति सुरेश कुमार निर्मलकर को उचित उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सेन्द्री बिलासपुर मे भर्ती कराया गया है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.