*सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस पार्षद बिना अनुमति कर रहा अवैध निर्माण: नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय*
कवर्धा के बस स्टैंड स्थित नगरपालिका के कॉप्लेक्स के ऊपर बिना अनुमति अवैध निर्माण कराने का मामला सामने आया है, और अब इस मामले को लेकर नगरपालिका के नेताप्रतिपक्ष उमंग पांडेय सहित सभी भाजपा के सभी पार्षदों ने निर्माण पर रोक लगाने और कारवाई करने की मांग करते हुए नगरपालिका के सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय ने कहा कि नियम केवल गरीब व्यक्ति के लिए है क्या जिसको आसानी से परेशान किया जाता है भवन अनुज्ञा का केस ठोक कर पैसा लिया जाता है आज गरीब व्यक्ति घर बनाता है तो उसको नोटिस भेजा जाता है उसका घर तोड़ा जाता है अब वहीं नियम कहा गया क्या सत्ता में बैठे नेताओ के लिए नियम नहीं है क्या
दरअसल पालिका के नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय का आरोप है कि बस स्टैंड में दंतेश्वरी फोटो कापी दुकान के ऊपर प्रथम तल में नए कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है वह पूरी तरीके से अवैध है,,उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पार्टी का रौब दिखाकर खुलेआम कांग्रेस के एक पार्षद के द्वारा पालिका से बिना अनुमति लिए अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण कराया जा रहा है और पालिका प्रशासन चुप बैठी है इससे साफ है कि दोनों के मिलीभगत के तहत अवैध निर्माण हो रहा है। साथ ही प्रमोद शर्मा ने कहा कि नगरपालिका के द्वारा छोटे-छोटे लघुमुलक के कार्य भी वार्डो में नहीं हो पा रहा है इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है पार्षद मनहरण कोशिश ने कहा कि जनता राशन कार्ड के लिए भटक रही है जल्द ही राशन कार्ड बनाया जाए सभी हितग्राहियों का इन सभी विषयों को ले कर नेताप्रतिपक्ष उमंग पांडेय एवम् भाजपा पार्षद पवन जयसवाल पार्षद प्रमोद शर्मा मनहरन कोसिक अनिल साहू ने ज्ञापन सौंपा है।
CNI NEWS कवर्धा से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.