कोरिया बचाओ मंच के द्वारा लगातार 12 दिन से क्रमिक आंदोलन किया जा रहा है बीते शनिवार को विशाल मशाल यात्रा के बाद आज शनिवार को नगर पालिका से कोरिया बचाओ मंच के तत्वाधान में पूरे शहर में शंखनाद एवं घंटा नाथ व ढोलक नगाड़ा के साथ विशाल रैली निकाली गई।
कोरिया बचाओ मंच एक बार फिर कहा है कि मनेंद्रगढ़ के जिला बनने से उसका कोई विरोध नहीं है लेकिन खंडगवाको कोरिया जिला में ही रहने दिया जाए एवं कोरिया जिला वन मंडल पूरा कोरिया जिले में ही रहे इसके अलावा कोरिया को मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी सौगातें दी जाए, सरकार की ध्यान कोरिया जिले की ओर आकृष्ट सीट करने के लिए यह विशाल रैली का आयोजन किया गया एवं जब तक कोरिया जिला को के मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है लगातार कोरिया जिला के आंदोलन जारी रहेगी।
शंखनाद एवं घंटा नाद विशाल रैली में कोरिया बचाओ मंच के संस्थापक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता, अनुराग दुबे, अजय गुप्ता,गोपाल रजवाड़े,राधेश्याम जयसवाल, अनिल शर्मा, महेंद्र बौद्ध, शैलेंद्र शर्मा, शारदा गुप्ता, जय चंद जैन, नीरज पांडे, घनश्याम साहू, अमित श्रीवास्तव, मुसाफिर सिंह, रमन गुप्ता एवं जिले के गणमान्य नागरिक एवं समस्त कोरिया वासी इस विशाल रैली में सहभागिता एवं उपस्थिति दर्ज कराया।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.