भाटापारा :- श्रीमान संजय गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त ,श्री सुनील चाटे, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर महोदय से ट्रेनों में होने वाली यात्री सामान चोरी में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के सम्बंध में प्राप्त दिशा - निर्देशों की अनुपालना में आज दिनाँक 13.10.2021को रेलवे स्टेशन भाटापारा में रेसुब पोस्ट भाटापारा प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर सउनि सन्तोसी, जीएम श्रीनिवास,आ त्रिपुंजय राय, मधु एवं जीआरपी चौकी श्री राजेन्द्र पटेल आ. बहादुर एवं नोहर गोस्वामी के साथ चेकिंग एवम गस्त के दौरान गाड़ी सँख्या 08261 बिलासपुर रायपुर लोकल रेलवे स्टेशन भाटापारा के प्लेटफार्म न 02 पर समय 08:10 आई ! इसी चेकिंग के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए दो महिलाओं को एक यात्री का मनी पर्स जिसमे 1300 रुपये नगद, आधार कार्ड, यात्रा टिकट कुल मूल्य 1350 था को चोरी करते रंगे हाथ पकड़े! दोनों महिलाओं ने अपना नाम व पता (1) विजेता पत्नी विनोद खडसे उम्र- 40 वर्ष, साकिन कन्हान मछली मार्किट, कलमना जिला नागपुर महाराष्ट्र (2) मनीषा पत्नी जगदीश उम्र-40वर्ष, साकिन कन्हान मछली मार्किट, कलमना जिला नागपुर महाराष्ट्र होना बताई! तथा पर्स को इसी गाड़ी में यात्री का चोरी करना बताई!
दोनो महिलाओं को चोरी किये मनिपर्स सहित पकड़ कर जीआरपी चौकी भाटापारा लेकर गए!
उक्त घटना के सम्बद्ध में जीआरपी चौकी भाटापारा में प्रार्थी (पर्स के मालिक) विजय वल्द ईश्वर कुर्रे उम्र-29 साल साकिन-शांति नगर भाटापारा थाना कोतवाली(शहर) जिला बलौदाबाजार (छ ग) द्वारा चोरी का लिखित आवेदन देने पर दोनों महिला आरोपियों के विरुद्ध चौकी अपराध नम्बर 120/2021 धारा 379 IPC दिनाँक 13.10.2021 दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया!
साथ ही समय 09:15 बजे लोकल बिलासपुर रायपुर के आगमन पर एक व्यक्ति को पीछे जनरल कोच में भीड़ भाड़ में यात्रियों के जेब मे हाथ डालकर पाकिटमरी करते हुए को पकड़े ! उक्त का नाम पता पूछने पर उन्हीने अपना नाम पता क्रमश (1) हनुमान प्रसाद गुप्ता वल्द शिवराम गुप्ता उम्र- 35 वर्ष साकिन-शंकर वार्ड , भाटापारा थाना भाटापारा (शहरी) जिला बलौदाबाजार (छग) होना बताया ! उक्त को पकड़ कर जीआरपी चौकी भाटापारा लेकर गए! उक्त आरोपी व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के पाकिटमारी करने का अपराध स्वीकार किया!
उक्त आरोपि के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए जीआरपी चौकी भाटापारा में चौकी अपराध क्रमांक 12/4/2021 धारा 151,107, 116(3)Cr.P.C. दिनाँक 13.10.2021 दर्ज किया गया!
उक्त आरोपी व्यक्ति पहले भी चोरी के अपराध में गिरफ्तार हो चुके हूं!
उक्त तीनो आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ! जहां माननीय न्यायालय द्वारा तीनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.