जिला सहकारी केंन्द्रिय बैंक साल्हेवारा किसानों के लिये बनी मुसीबत ।
सर्वर डाऊन के चलते किसान एक दुसरे के मुंह ताकते रहे ।
आप देख सकते है मोहगांव पैलीमेटा के किसान पासबुक इंन्ट्री करवाने लाइन में है ।
तीन साल से बाबू के भरोसे लेखापाल नहीं होने से बैंक की सिस्टम चरमरा गयी है ।
बैंक में चपरासी नहीं होने से साफ सफाई पर ध्यान नही ।
हर समास्यों से किसान जुझ रहे है
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - जिला सहकारी केंन्द्रिय बैंक साल्हेवारा किसानों के लिये सरदर्द बनते जा रहा है । साल्हेवारा स्थित बैंक में चार सोसाइटी के किसान आते है पैलीमेटा , बकरकटटा ,नवगठित रामपुर , साल्हेवारा सोसाइटी ,जिसमे लगभग 6 हजार किसानों का खाता संचालित है ।
आये दिन किसानों को बैंक आना पड़ता है ।शासन की योजनाओं की राशि जैसे फसल बीमा ,चना का बीमा, प्रधानमंत्री सम्मान निधि,धान खरीदी अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना मनरेगा की राशि किसानों के खाते में आते रहते है किसान खुद समझ नही पाता कि मेरे खाते में कितना राशि है कितना विड्राल करु बिना पासबुक एंट्री कराये समझ नहीं पाता जिससे बहुत परेशानी होती है ।
बैंक के केशियर बाबू सर्वर नहीं होना बताया जिससे किसानों की भीड़ काऊन्टर के आसपास आस लगाये एक दुसरे के मुंह ताकते रहें ।बैंक के एक बाबू ने बताया की तीन साल से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिना एकाउन्टेड के भरोसे चल रहा है बाबू लोंगो को सब काम करना पड़ता है ,अभी फिल हाल में एक कैशियर एक बाबु का ट्रांसफर हो गया है ।जिस दिन यहाँ उनके जगह कोई दूसरा आयेगा तब इन्हे रिलीफ किया जायेगा ।
बैंक मेनेजर मंडावी साहब ने बताया सर्वर नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी होती है तीन साल से एकाउन्टेड नहीं है हेड आफिस को कई बार स्टाफ के लिये लिखित में मांग किया गया पर आज तक कोई एकाउन्टेड साल्हेवारा ब्रांच में नही आये ।जिससे और परेशानी बढ़ जाती है वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा रामपुर कुम्हरवाडा बकरकटटा पैलीमेटा मोंहगांव के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
सरकार दो दो सोसाइटी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का संचालन करने का आदेश जारी करें ।साल्हेवारा ,पैलीमेटा को एक जिला सहकारी बैंक में रखें ।
नवगठित सोसाइटी रामपुर और बकरकटटा को रामपुर में नया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खोले हजारों किसान हजारों खातों का संचालन से काफी परेशानिया झेलना पड़ रहा किसानों को 30 से पचास किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है ।काम नहीं होने से मायूस लौटना पड़ता है । शासन प्रशासन ध्यान दे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एक से काम नहीं हो सकता हेड आफिस में बैठे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान जी ,किसानों की हित को ध्यान में रखतें हुये सारी समस्यायों का निराकरण करते हुये किसानों को न्याय दिलाई जाय ।
नवगठित रामपुर सोसाइटी में एक मनोनीत सदस्य बनाकर संचालक मंडल को स्टैंड किया जाय जिससे किसान संचालक मंडल सदस्य चूनाव जीतकर आये है उनको ससम्मान कार्यकाल तक किसानों की सेवा का अवसर प्रदान किया जा सकें ।
नहीं तो सरकार के लिये नवगठित सोसाइटी गले की फांस बन जायेगी जो अलगे चूनाव में काफी हद तक प्रभावित कर सकती है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.