कलेक्टर एवं एसपी ने ली शांति समिति की बैठक सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
राजनांदगांव : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ली। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि आपसी सौहाद्र्र एवं सद्भावना के लिए इसके पूर्व आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे। आगामी 19 अक्टूबर 2021 तक जुलूस एवं रैली पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक गौरवराम राय सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.