श्री हनुमान मंदिर सनातन धर्म ट्रस्ट सेक्टर 2 भिलाई (छग) के तत्वाधान में 66वा वर्ष रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भिलाई :-श्री हनुमान मंदिर सनातन धर्म ट्रस्ट सेक्टर 2 भिलाई (छग) के तत्वाधान में संयोजक एवं शिक्षाविद श्री आईपी मिश्रा जी की अगुआई में 66वा वर्ष रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी (पी&ए) श्री सुरेश कुमार दुबे जी थे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेवियों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना विशेष रूप से नि:शुल्क योगदान देने वालो में समाज सेवी श्री प्रशांत कुमार क्षीरसागर, समाज सेवी श्री डॉ. आर डी कोरी, समाज सेवी श्री बंधू जी, समाज सेवी डॉ.पन्नालाल मैरिसा, श्री अविनाश राणे, श्री कन्हैयालाल मौर्या, श्री सतीश चंद सोनकर इत्यादि शामिल होकर भगवान श्री राम जी भगवान श्री लक्ष्मण जी, भगवान हनुमान जी की पूजा आरती कर क्षेत्र की सुख शांति और खुशहाली की कामना एवं दुआए की है।
दशहरा पर्व की शुभकामना देते हैं बीजेपी भाजपा स्वच्छ भारत अभियान संयोजक पूर्व मंड
ल प्रशांत कुमार क्षीर सागर ने बताया असत्य कितना भी बल शाही हो पर विजय सत्य की होती कुछ भी हो कितना समय लग जाए कठिन परिस्थिति भी आए लेकिन सत्य की जीत होती है विजयदशमी के पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.