पूर्व जन्म पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म संगी जनम जनम के दशहरा पर्व पर 19 टॉकीज में एक साथ रिलीज।
छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति गीत संगीत से हंसी मजाक कॉमेडियन से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म संगी जनम जनम के।
भिलाई :-फिल्म संगी जनम जनम के दशहरा पर्व पर एक साथ 19 टॉकीज में एक साथ रिलीज फिल्म संगी जन्म जन्म फिल्म की पटकथा प्रेम कथा पर आधारित है फिल्म पूर्व जन्म पर आधारित फिल्म बनाई गई है कलाकार देवेंद्र साहू तनु प्रधान मुख्य लीड रोल में नायिका है देवेंद्र साहू लीड रोल में नजर आ रहा है अच्छे मेहनती कलाकार है फिल्म में उनकी कला का जलवा दर्शकों को देखने मिल रहा है नायिका तनु प्रधान अच्छी मेहनती कलाकार अभिनेत्री हर एंगल से कई रोल निभा चुकी है छत्तीसगढ़ में युवा अभिनेत्री के अपनी पहचान बना रही है फिल्म में उनका बेहतरीन रोल दर्शकों ने पसंद किया है संजू यादव फाइट मास्टर का रोल निभा रहा है वह अच्छे कलाकार के साथ अच्छे फाइटमास्टर है कई बेहतरीन फिल्म भोजपुरी हिंदी छत्तीसगढ़ी फिल्म में फाइट मास्टर के नाम से संजू यादव प्रसिद्ध है।
फिल्म फैन प्रशंसक क्रिटिक प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने बताया की आज अपने संगी जनम जनम के फिल्म वेंकटेश्वर टॉकीज भिलाई दोपहर 12:00 बजे के शो में अपने फ्रेंड्स प्रशांत क्षीर सागर जी के साथ फिल्म का शो देखें फिल्म बहुत अच्छी है दर्शकों ने काफी पसंद किया है फिल्म राजनांदगांव के शानदार लोकेशन पर फिल्म के दृश्य को शूटिंग किया गया है छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति गीत संगीत से हंसी मजाक कॉमेडियन से भरपूर सभी कलाकारों ने अपने अभिनय की छाप इस फिल्मों में बड़ी मेहनत से अपनी कला का प्रदर्शन किया है फिल्म में गीत चैंपेश्वर राजपूत का है पार्श्व गायिका श्रेया चक्रवर्ती सुंदर मधुर आवाज में गीत दर्शकों को सुनने और काफी पसंद आ रहा है मुख्य कलाकार देवेंद्र साहू तनु प्रधान उर्वशी साहू उपासना वैष्णव ललित उपाध्याय संतोष निषाद नवीन देशमुख शैलेश साहू दिव्या नागदेव सुधा जांगड़े अनीता उपाध्याय तेजराम साहू अनीता यादव शिवांगी शुभांगी किरण हेमंत साहू दिनेश साहू सुधा किरण आदि कलाकारों ने फिल्म में अच्छा अभिनय किया सभी कलाकारों ने काफी मेहनत से फिल्म काम किया है।
निर्देशक मिर्जा मकसूद बैग अच्छे निर्देशक है दर्शकों की पहली पसंद है संगी जनम जनम के छत्तीसगढ़ फिल्म नए फ्लेवर नए अंदाज में बनाई गई है प्रेम कहानी और पूर्व जन्म के आधार पर सच्ची प्रेम कहानी नए अंदाज में दर्शकों देखने और सुनने मिलेगी गीत शानदार बेहतरीन गीत दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं फिल्म देखने के लिए युवा नौजवान पुरुष महिलाएं दर्शक थिएटर में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए ब्युरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.