विधायक कुंवर सिंह निषाद ने गुण्डरदेही विधानसभा के 27 जरूरतमंद परिवार को दिया स्वेच्छानुदान राशि
गुण्डरदेही । संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा से मुख्यमंत्री द्वारा गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के 27 जरूरतमंद लोगो के लिए स्वीकृत स्वेच्छानुदान की राशि सात लाख अस्सी हजार रूपए का चेक सोमवार को विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने विधायक कार्यालय अर्जुन्दा में वितरित किया गया
जिसमें ग्राम कुम्हली से हेमलता साहू अर्जुन्दा संतोष कुमार अर्जुन्दा जानकीबाई टिकरी धनेश्वरी बाई चौरेल खोमीन बाई तमोरा भावेश वर्मा तमोरा अमन वर्मा देवगहन दुर्गाबाई गब्दी केशर टंडन खुटेरी ( रगं ) रजनी निषाद माहुद संध्या बांडे डोंगीतराई जितेंद्र कुमार सेन तवेरा हेमलाल सांकरी बलराम निषाद खुरसुनी दिव्यांशु सिन्हा परसाही चित्ररेखा जोशी पसौद मनीषा यादव डौकीडीह तेजेशवर लाल साहू गोरकापार महाजन सिंह रनचिरई रेशमी निषाद कांदुल गोपाल निषाद गुरेदा सोमनाथ साहू रनचिरई राधा निषाद अर्जुन्दा संगीता बाई अर्जुन्दा अशोक कुमार यादव किलेपार तेजराम व माहुद से टीकाराम को स्वीकृत स्वेच्छानुदान राशि का चेक वितरित किया गया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.