नरसिंहपुर ः
जिले के बरहटा में विराजित मां भवानी की ममतामई खूबसूरत मूर्ति को आज भावभीनी विदाई बरहटा से शुरू हुई । हजारों भक्तों की उपस्थिति में जैसे-जैसे काफिला बढ़ता गया नरसिंहपुर मुख्यालय पहुंचते-पहुंचते लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई जिला प्रशासन ने माता रानी के विसर्जन के लिए बरमान में मां नर्मदा के किनारे स्थान सुनिश्चित किया है वही भक्त चाहते थे की नरसिंहपुर एवं करेली शहर के बीचो-बीच स माता रानी नर्मदा के किनारे विसर्जन के लिए ले जाए जाए ।
पूरे देश में सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लाखों भक्त इन करुणामाई ममतामई दुर्गा मां के दर्शन कर चुके हैं पर अंतिम विदाई के दौरान लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े ।दुर्गा मां के भक्त चाहते हैं की इस मूर्ति को हमेशा के लिए बरहटा में स्थापित कर दिया जाए भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कमेटी में निर्णय लिया है कि इसी रूप की एक मूर्ति को एक भव्य मंदिर बनवा कर गांव में स्थापित किया जाएगा। वही सुबह 10:00 बजे से मां भवानी के विसर्जन का काफिला दोपहर 2बजें नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पहुंच पाया है हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.