खैरागढ़:-कीटनाशक का सेवन कर युवती ने की आत्महत्या, जांच में जूटी गातापार पुलिस
खैरागढ़ । ब्लाक के वनांचल इलाकें भावें के ग्राम डोर्टाडीह निवासी चंद्रकली पति मलेश पेन्द्रे 19 ने रविवार सुबह कीटनाशक का सेवन कर लिया। दोपहर को खेत से लौटने पर परिजनों ने महिला की बिगड़ती हालत को देखकर 108 को बुलाने का प्रयास किया लेकिन नेटवर्क समस्या के चलते युवती को एंबुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई । सूचना के बाद आखिकार 108 की टीम दोपहर ढाई बजे महिला को लेकर खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंची । जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती द्वारा कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या किए जाने की खबर के बाद गातापार थाना प्रभारी जितेंद्र डहरिया दल बल के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे। जहर सेवन के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बीएमओ विवेक बिसेन ने बताया महिला ने जहर सेवन किया था अस्पताल लाने से पहले महिला ने तोड़ दिया था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया । गातापार थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया नेबताया कि मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.