रतनपुर नवरात्रि के अष्टमी के दिन पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल महामाया के दरबार महामाया में मत्था टेकते हुए प्रदेश की सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की गई
रतनपुर ...आज महामाया देवी के दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तकरीबन 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से रतनपुर महामाया हेलीपैड पर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उसके बाद मुख्यमंत्री महामाया मंदिर के प्रांगण में पहुंचे, वहा भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया और उनसे चर्चा की उसके बाद सीधे मां महामाया की दर्शन के लिए मंदिर के अंदर गर्भ गृह में माता के दर्शन किए एवं प्रदेश की सुख शांति के लिए कामना की
दर्शन पश्चात महामाया कार्यालय में बैठकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चर्चा किए चर्चा के बाद जाते जाते हैं पत्रकारों से रूबरू हुए और प्रदेश वासियों को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैंने महामाया देवी के दर्शन के लिए आया हूं और आगे और भी प्रदेश के मंदिरों में जाना है माता रानी से मैंने कामना की है कि प्रदेश में धन-धान्य एवं सुख शांति बनी रहे वही पत्रकारों के पूछे जाने पर कि प्रदेश में कोयले की कमी हो रही है उस पर मुख्यमंत्री ने कहा मैंने रेलवे और एसईसीएल के अधिकारियों से बात की है और कोयले की कोई संकट नहीं है वही केंद्रीय कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आ रहे हैं कोरबा जा रहे हैं इसमें भी विरोधाभासी है कहते हुए दुर्ग के लिए रवाना हो गए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.