सुकमा-कवर्धा में एक वर्ग विशेष द्वारा हाल ही में किए गए भगवा ध्वज के अपमान व हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश व्यापी महाधरना प्रदर्शन के तहत मंगलवार को स्थनीय बस स्टैंड में जन आक्रोश महाधरना का आयोजन किया गया। महाधरना के लिए जिले के सभी हिन्दू संगठन, बजरंग दल, धर्म जागरण मंच व संघ के लोग जुटे हुए हैं। आज के इस महाधरना में अधिवक्ता दीपिका शोरी,धनीराम,हूँगाराम सहित अनेक समाजिक संगठनों के प्रमुख सहित सुकमा जिले के सैकड़ों लोग हुए शामिल ।
विहिप अध्यक्ष लच्छुराम पोडियाम ने अपने दल के साथ राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुकमा को ज्ञापन देते हुए पूरी घटना की न्यायिक जांच के साथ दुर्गेश की पिटाई करने वालों की पहचान कर दंडित करने, लोगों पर दर्ज मामलों की नि:शर्त वापस लेने, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, थाने, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को तत्काल निलंबित करने के साथ छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे लगभग छह लाख लोगों की पहचान कर उन्हें बाहर करने की मांग की.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.