स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल महत्वपूर्ण स्वप्निल
पिथौरा - बेरेकेल खुर्द में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट के फाइनल मैच का शूभारंभ एवं इनाम वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि गणेशराम साहू विशिष्ठ अतिथि किशोर प्रधान सोनू तिवारी कुशल प्रसाद ध्रुव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर इनाम वितरण किया।
टूर्नामेंट में विजेता टीम शपोस इलेवन को अतिथियों ने 12 हजार व शील्ड एवं उपविजेता टीम बरेकेल को 6 हजार रु व शील्ड अतिथियों ने दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी ने कहा की स्वस्थय एवं सफल जीवन के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है इस आयोजन के लिए आयोजक समिति बधाई के पात्र है। कार्यक्रम का संचालन नीलकंठ दीवान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास बघेल सोनू सेन रूपलाल साहू शंकर सेन नाथू पटेल नंदकुमार यादव कुबेर साहू रोहित पटेल मिलन मिरी दयाराम विश्वकर्मा हीराराम साहू राजनीश बंजारे विनय प्रधान घनश्याम यादव ओमप्रकाश पटेल बलराम बरीहा बलदाऊ गजानंद पटेल तुलाराम निषाद बहूर सिंग साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
[सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथोरा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.