खाद की किल्लत हुई विकराल।
किसान सभा ने दिया ज्ञापन।
कैलारस - किसानों के लिए खाद मिलना दूभर हो रहा है। खाद की किल्लत विकराल हो गई है। हालत यहां तक है कि सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष रात से ही लाइन लगाए हुए खड़े हैं, लेकिन उन्हें खाद के परमिट और पर्चियां नहीं मिल पा रही है।
धक्का-मुक्की में लाभकरण निवासी किसान पातीराम धाकड़ के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गया। ऐसे और भी कई किसान चोटिल हुए हैं। स्थिति मैं सुधार नहीं है। बाजार में ब्लैक में पंद्रह ₹1500 प्रति बैग खाद उपलब्ध है। सोसाइटी पर एक आधार कार्ड पर मात्र 2 कट्टा डीएपी खाद दिया जा रहा है। किसान लगातार खाद उपलब्ध कराने, व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश विधानसभा की ओर से 13 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार भरत कुमार को दिया गया।
जिसमें खाद की पर्चीयों के लिए काउंटर बढ़ाकर 25 काउंटर खोलने, खाद का ब्लैक रोकने, किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है ।इसकी एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन और कलेक्टर को भी भेजी गई है। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़, जगन्नाथ सिंह धाकड़, सियाराम सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
मध्य प्रदेश किसान सभा ने मांग की है खाद की किल्लत का तत्काल निदान किया जाए जिससे किसान रवी की फसल की बुवाई कर सकें और अपनी खेती को बचा सके। खाद उपलब्ध नहीं होने पर किसान सभा ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
प्रेषक
गयाराम सिंह धाकड़ मध्य प्रदेश किसान सभा मुरैना
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.